नई दिल्ली, 2 अक्टूबर | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को यहां प्रवासी भारतीय केंद्र के उद्घाटन के बाद कहा कि यह आजीविका की तलाश में विदेश गए लोगों की यादगार है। यहां प्रवासी भारतीय केंद्र के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए सुषमा ने कहा, “यह कोई सामान्य इमारत नहीं है। यह हमारे पूर्वजों की याद में है, जो विदेश चले गए। यह उनकी यादगार है, यह हमारी परंपरा का सबूत है।”
विदेश मंत्री ने कहा कि यह केंद्र हमारी विरासत की सुंदरता और धरोहर की विविधता के साथ-साथ भारत की आधुनिकता को भी प्रतिबिंबित करता है।
उन्होंने कहा, “इस केंद्र में प्रवासियों के लिए बहुत सी सुविधाएं हैं। वे इस इमारत में ठहर भी सकते हैं। यह भारत के सभी राज्यों की कला एवं संस्कृति को शामिल किए हुए है।”–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews