नई दिल्ली, 07 जनवरी । केंद्र सरकार ने प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय (एमओआईए) का विदेश मंत्रालय (एमईए) में विलय कर दिया है। सरकार ने मंत्रालयों से जुडे कार्यों के निर्वहन में आ रही कठिनाईयों को दूर करने के लिए यह कदम उठाया है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरूवार को ट्विटर संदेश में कहा कि विदेश और प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री के रूप में मुझे इस बात का एहसास हुआ कि एमओआईए के अधिकांश काम विदेशों में हमारे मिशन के माध्यम से किये जाते हैं। इसलिए, मैंने प्रधानमंत्री को विदेश मंत्रालय में प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय के विलय का प्रस्ताव दिया था। माननीय प्रधानमंत्री ने मेरे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। एमओआईए अब विदेश मंत्रालय का अंग होगा।
प्रवासी भारतीय मामले मंत्रालय (एमओआईए) सभी अनिवासी भारतीयों और भारत के विदेशी नागरिकों से संबंधित मामलों के लिए नोडल मंत्रालय है। इसका उद्देश्य भारत और विदेशी भारतीयों के बीच पारस्परिक रूप से लाभप्रद और प्रतीकात्मक संबंध बनाए रखना और बढ़ावा देना है।
Follow @JansamacharNews