शिमला, 11 जनवरी। शिमला ग्रामीण विधानसभा की ग्राम पंचायत खटनोल की नव-निर्वाचित प्रधान एवं ब्लाॅक कांगे्रस शिमला ग्रामीण की अध्यक्षा अनिता शर्मा ने आज शिमला में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से भेंट की। इस दौरान उनके साथ पंचायत के नव निर्वाचित सदस्य, पंचायत समिति की सदस्या एवं अन्य लोग मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने नव-निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई दी और ईमानदारी के साथ क्षेत्र का विकास एवं लोगों की सेवा करने को कहा।
अनिता शर्मा ने मुख्यमंत्री को अपनी पंचायत में किये जाने वाले मुख्य विकास कार्यों का ब्यौरा दिया।
प्रधान का कहना है कि प्रसिद्ध प्राचीन शाली मन्दिर क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना, खटनोल में बैंक की शाखा खोलना तथा दांदी बाग को सड़क सुविधा से जोड़ने के अलावा दांदीबाग प्राथमिक पाठशाला को माध्यमिक पाठशाला स्तरोन्नत करना व ज्वाहर नगर से सनाऊ, जलाग, हूल-पाल होते हुए दलाणा को सम्पर्क सड़क से जोड़ना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। उन्होंने इन सड़कों के निर्माण के लिये मुख्यमंत्री से मांग भी की।
अनिता शर्मा ने उन्हें प्रधान पद के लिये चयन करने का क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगी। उन्होंने क्षेत्र के विकास में लोगों के सहयोग का आग्रह भी किया है।
Follow @JansamacharNews