फार्मासिस्टोें की नियुक्ति के लिये काउंसलिंग 19 मार्च से शिमला में

शिमला 03 मार्च । हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अनुबन्ध आधार पर 33 फार्मासिस्टों के पदों की बैचवाईज नियुक्ति केे लिये विभाग ने काउंसलिंग के लियेआमंत्रण पत्र जारी किये हैं। काउंसलिंग शिमला स्थित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणप्रशिक्षण केन्द्र परिमहल में की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग केएक प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि बिलासपुर तथा कांगड़ा जिलोंके उम्मीदवारों की काउंसलिंग 19 मार्च, 2016 को, मण्डी के उम्मीदवारों की 21 मार्च, सोलन,  कुल्लू, किन्नौर, सिरमौर, शिमला तथा हमीरपुर के उम्मीदवारों की 22 मार्च को जबकि चम्बा, लाहौल-स्पिति और ऊना जिलों के उम्मीदवारों की काउंसलिंग 23 मार्च को की जायेगी। काउंसलिंग प्रातः 10 बजे से आरम्भ होगी।

उन्होंने कहा कि इन पदों के लिये उम्मीदवार विज्ञान संकाय में 10 जमा दो पास, मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी (ऐलोपैेथी) में डिप्लोमा तथा हि.प्र. फार्मेसी परिषद से पंजीकृत होना अनिवार्य है।