फिक्की ऑडिटोरियम की छठी मंजिल पर आग, संग्रहालय को नुकसान, पांच दमकलकर्मी घायल

नई दिल्ली, 26 अप्रैल | मध्य दिल्ली स्थित फिक्की ऑडिटोरियम की छठी मंजिल पर नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में मंगलवार तड़के भीषण रूप से आग लग गई, जिससे काफी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों के अनुसार, म्यूजियम में दिखाने के लिए रखे गए संकलन व दस्तावेज सहित लगभग सभी कुछ नष्ट हो गया।

एक अधिकारी ने कहा, “अहम दस्तावेज व संपत्ति नष्ट हो गई है। हम अभी भी नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।”

वहीं, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और पूरे देशभर में उनके मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिष्ठानों की एनर्जी एवं फायर ऑडिट करने का आदेश दिया है।

जावड़ेकर ने यहां कहा, “संग्रहालय फिक्की की संपत्ति है और हम नुकसान का आंकलन करेंगे। आंकलन रिपोर्ट जैसे ही हमें सौंपी जाएगी, हम देखेंगे कि इसे कैसे दोबारा शुरू कर सकते हैं।”

आग मंगलवार तड़के लगभग 1.48 बजे लगी। आग में फिक्की ऑडिटोरियम के हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है। आग पर सुबह छह बजे काबू पा लिया गया।

एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, “आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। हालांकि अभियान अभी भी जारी है, क्योंकि संग्रहालय से अभी भी धुआं उठा रहा है।”

आग बुझाने के दौरान पांच दमकलकर्मी घायल हो गए थे, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

आग बुझाने के लिए 35 दमकल वाहनों को भेजा गया था।

अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।

(आईएएनएस)