सुवा, 25 सितम्बर | फिजी द्वीपसमूह में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 6.8 मापी गई। समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन ने जान-माल की किसी क्षति की सूचना नहीं दी है।
युनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप का केंद्र नडोई द्वीप से 100 किलोमीटर उत्तर में 594 किलोमीटर की गहराई में था।
दक्षिणी फिलीपींस के मिन्डनाओ द्वीप में 6.3 तीव्रता के एक अन्य भूकंप के झटके के 24 घंटे बाद यह भूकंप आया। मिन्डनाओ में आए भूकंप में जान या माल को कोई क्षति नहीं पहुंची है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews