मुंबई, 9 अप्रैल| भारत में डिजनी की फिल्म ‘द जंगल बुक’ की पहले दिन की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। भारत के जंगलों में रहने वाले एक लड़के की कहानी पर आधारित फिल्म ने पहले दिन ही 10 करोड़ रुपये (15 लाख डॉलर) की कमाई कर ली है।
फाइल फोटो : हॉलीवुड अभिनेता नील सेठी 28 मार्च, 2016 को मुंबई में फिल्म द जंगल बुक के संवाददाता सम्मेलन के दौरान (फोटो: आईएएनएस)
निर्माताओं के ओर से जारी बयान के मुताबिक, भारत में शुक्रवार को हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 10.09 करोड़ रुपये की कमाई की है।
व्यापार विश्लेषक तारन आदर्श ने कहा कि फिल्म ने काफी बेहतरीन शुरुआत की है और इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
आदर्श ने ट्वीट किया, “सबसे अच्छी बात यह है कि बॉलीवुड और हॉलीवुड में ‘एयरलिफ्ट’ के बाद 2016 में अब तक ‘द जंगल बुक’ ही पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने के मामले पर दूसरे नंबर पर है।”
‘आयरन मैन’ के निर्देशक द्वारा निर्देशित फिल्म भारत के जंगलों में रहने वाले एक लड़के की कहानी है, जो रुडयार्ड किपलिंग लिखित और 1894 में प्रकाशित कथा को एक आधुनिक रूप में प्रस्तुत करती है।
इस फिल्म में भारतीय-अमेरिकी बाल अभिनेता नील सेठी को मोगली का किरदार निभाते देखा जा रहा है। यह फिल्म अमेरिका में रिलीज होने से एक सप्ताह पहले यहां रिलीज हुई है।
Follow @JansamacharNews