मुंबई, 23 मई | प्रख्यात फिल्मकार महेश भट़्ट का कहना है कि भारत में फिल्म निर्माण और रिलीज करने के तरीके में समय के साथ बदलाव लाना जरूरी है। ‘सारांश’, ‘अर्थ’, ‘दिल है कि मानता नहीं’ और ‘जख्म’ जैसी फिल्मों के निर्देशक भट्ट ने आज के समय में बॉलीवुड के फिल्म निर्माण के तरीके को लेकर ट्विटर पर अपनी राय जाहिर की।
भट्ट ने ट्विटर पर लिखा, “हम अब एक नई दुनिया में रह रहे हैं। बदलते वक्त के साथ हमारे फिल्म निर्माण और रिलीज करने के तरीके में बदलाव लाना जरूरी है।”
भट्ट ने ‘गैंगस्टर’, ‘हमारी अधूरी कहानी’ और ‘तमन्ना’ जैसी फिल्मों की पटकथा भी लिखी है।
Follow @JansamacharNews