फेसबुक कर रही ‘टाइमलाइन से छुपाने’ की फीचर का परीक्षण

न्यूयार्क, 9 जून | सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक एक नए पोस्ट का परीक्षण कर रही है, जो स्टेटस अपडेट को केवल न्यूज फीड में दिखाएगा और किसी प्रयोक्ता के टाइमलाइन पर नहीं दिखाएगा। मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

प्रौद्योगिकी वेबसाइट द वर्ज की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह विकल्प ‘टाइमलाइन से छुपाने’ के चेकवॉक्स में होगा जो पोस्ट करने के बटन के बगल में होगा।

जब प्रयोक्ता इस चेक बाक्स पर क्लिक करेंगे तो उनका स्टेटस अपडेट उनकी टाइमलाइन को छोड़कर सीधे न्यूज फीड में अपडेट होगा।

फिलहाल यह न्यूज फीड पोस्टिंग फीचर केवल फेसबुक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, मोबाइल पर नहीं।

यह नया फीचर तब उपलब्ध होगा जब प्रयोक्ता अपने न्यूज फीड का कोई पोस्ट साझा करेंगे तो उन्हें उसे अपने टाइमलाइन, अपने दोस्तों के टाइमलाइन या फिर किसी समूह या किसी कार्यक्रम के टाइमलाइन पर साझा करने का विकल्प मिलेगा।

इसके अलावा प्रयोक्ता अपने टाइमलाइन से छिपाकर केवल न्यूज फीड जो पोस्ट प्रकाशित करेंगे, वह सर्च में दिखाई देगा।

–आईएएनएस