फ्रांस ने जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी हमले की निंदा की

पेरिस/नई दिल्ली, 19 सितम्बर | फ्रांस ने जम्मू एवं कश्मीर में सेना के आधार शिविर पर रविवार को हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पेरिस नई दिल्ली के साथ है। फ्रांस ने यह भी कहा कि वह कश्मीर क्षेत्र में विवादों के शांतिपूर्ण समाधान तथा शांति बहाली के महत्व की याद दिलाता है।

फ्रांस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, “फ्रांस, कश्मीर क्षेत्र में 18 सितम्बर को भारतीय सेना के शिविर पर किए गए भयानक हमले की कड़ी निंदा करता है। वह हमले में शहीद हुए सभी 17 सैनिकों के परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता है।”

बयान में कहा गया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस, भारत के साथ है।–आईएएनएस