फ्रांस में आपात स्थिति 26 जुलाई तक बढ़ी

पेरिस, 20 मई । फ्रांस संसद ने गुरुवार को देश में लगी आपात स्थिति को दो महीने से अधिक समय के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
इस मंजूरी के बाद अब आपात स्थिति 26 जुलाई तक जारी रहेगी ताकि बड़े खेल आयोजनों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

सांसदों ने सरकार के इस प्रस्ताव को हीर झंडी दिखा दी। इसके तहत पुलिस को संभावित आतंकवादी खतरे के मद्देनजर घरों की तलाशी करने और गिरफ्तारी का अधिकार प्राप्त है।

फोटो में आंतरिक मामलों के मंत्री बर्नाड कैजेनव्यू

आंतरिक मामलों के मंत्री बर्नाड कैजेनव्यू ने मतदान से पहले कहा, “आतंकवादी खतरा उच्चतम स्तर पर है क्योंकि यूरोप को विशेष रूप से फ्रांस को आतंकवादी हमले का मुख्य लक्ष्य माना जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “इस गर्मी यूरो 2016 और टूर डी फ्रांस के आयोजन की वजह से चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत है। ये लोकप्रिय एवं अतंर्राष्ट्रीय खेल आयोजन आतंकवादियों के संभावित निशाने पर हैं।”–आईएएनएस