फ्रांस हमला : बॉलीवुड ने की निंदा, पीड़ितों के लिए प्रार्थना

मुंबई, 15 जुलाई | फ्रांस में हुए आतंकवादी हमले से हैरान अक्षय कुमार, मधुर भंडारकर और प्रीती जिंटा जैसे बॉलीवुड कलाकारों ने इस हमले की निंदा की। फ्रांस के नीस शहर में बासटील डे के जश्न के दौरान गुरुवार रात को एक शख्स ट्रक को भीड़ में ले जा घुसा, जिससे 84 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से अधिक घायल हो गए।

अक्षय ने ट्वीट कर कहा, “आंख खुलते नीस हमले की खबर सुनना दुखदायी। दिल तोड़ देने वाली बात। मैं पिछले साल वहां था। अच्छे लोग और अच्छी जगह। पीड़ितों के परिजनों के लिए प्रार्थना।”

प्रीति ने ट्वीट किया, “इस घटना के पीड़ितों और इससे प्रभावित लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं। विश्व में शांति की प्रार्थना करें। अब कहीं भी रहना सुरक्षित नहीं है। अपनी आंखें और नाक खुले रखें। अगर कुछ भी देखें या सुनें तो कृपया रिपोर्ट करें।”

मधुर ने ट्वीट किया, “नीस हमले के बारे में जानकर दुख हुआ। मेरी प्रार्थनाएं और सांत्वना इस हमले से प्रभावित पीड़ितों और परिवारों के साथ हैं।”

सोनू निगम ने भी घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, “आज की सुबह अच्छी नहीं रही।”

बिपाशा बसु ने ट्वीट किया, “सभी पीड़ितों के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं। एक और दहला देने वाला आतंकवादी हमला।”

रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, “इस पागलपन का अंत कब होगा। नीस हमला। प्रार्थनाएं।”   —आईएएनएस