नई दिल्ली, 6 जुलाई | कोरियोग्राफर-ानर्देशक रेमो डिसूजा ने कहा है कि उनकी आगामी फिल्म ‘फ्लाइंग जाट’ सिर्फ सुपर हीरो वाली ही नहीं, बल्कि मजबूत संदेश वाली फिल्म है। रेमो डिसूजा ने यहां आईएएनएस से कहा, “मैं चाहता हूं कि लोग अपने नियमों का पालन करें, क्योंकि वह अच्छी बातें करते हैं। इसलिए यह सिर्फ एक सुपरहीरो वाली फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें एक मजबूत संदेश भी है। मैं चाहता हूं कि लोग इस फिल्म को देखें और संदेश के साथ घर जाएं।”
‘फालतू’ से सराहे गए डिसूजा वर्तमान में टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर डांस आधारित रियलिटी शो ‘डांस प्लस’ में सुपर जज की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।
यह पूछे जाने पर कि भारतीय सुपरहीरो के बारे में भारतीय दर्शक ‘शक्तिमान’ या ‘कृष’ से आगे क्यों नहीं देख सकते? इस पर डिसूजा ने कहा, “मैं वैसा बनाना चाहता हूं। मैं एक सुपरहीरो बनाना चाहता हूं.., जिसे हर कोई कहेगा कि हमारे पास ‘फ्लाइंग जाट’ नामक एक सुपरहीरो है।”
टाइगर श्रॉफ, जैकलिन फर्नाडीज और नाथन जोन्स अभिनीत फिल्म ‘फ्लाइंग जाट’ 25 अगस्त को रिलीज होगी। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews