फ्लिपकार्ट ने ‘नो कॉस्ट ईएमआई’ विकल्प शुरू किया

नई दिल्ली, 01 जून।  ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को ‘नो कॉस्ट ईएमआई’ विकल्प शुरू किया। इसके तहत ग्राहक खरीदे जाने वाले सामानों का मूल्य बगैर अतिरिक्त कीमत के मासिक किस्तों में चुका सकेंगे। इसके तहत प्रोसेसिंग शुल्क, डाउन पेमेंट और ब्याज के रूप में कोई भी राशि देने की जरूरत नहीं होगी।

कंपनी के डिजिटल एवं उपभोक्ता वित्तीयन सेवा के प्रमुख मयंक जैन ने कहा, “आम आदमी के लिए खरीदारी को सस्ती बनाने की दिशा में यह एक प्रथम कदम है और ब्रांडों ने हमसे जुड़ने में दिलचस्पी दिखाई है। इस योजना में ऑनलाइन खरीदारी में क्रांतिकारी बदलाव लाने की वैसी ही क्षमता है, जैसा हमने कुछ साल पहले कैश ऑन डिलीवरी के जरिए किया था।”

कंपनी ने इस सेवा के लिए बजाज फिनसर्व तथा अन्य प्रमुख कंपनियों के साथ साझेदारी की है। यह सेवा पहले कुछ खास उत्पादों और विक्रेताओं तक ही सीमित थी। इसके तहत ऋण चुकाने की अवधि तीन महीने से 12 महीने तक होगी।