कोलकाता, 14 मई | पश्विम बंगाल विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती 19 मई को होगी। मतगणना के लिए 294 पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे और सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता ने मतगणना से पूर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधीशों के साथ हुई एक समीक्षा बैठक के बाद कहा, “हर निर्वाचन क्षेत्र में एक मतगणना पर्यवेक्षक होगा। वे 17 मई को पहुंचेंगे और हर जिले में मतगणना स्थल का मुआयना करेंगे। राज्य में 90 मतगणना केंद्र और 394 मतगणना कक्ष बनाए जाएंगे।”
फोटोः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी 30 अप्रैल, 2016 को पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के पांचवें दौर में एक मतदान केन्द्र पर। (कुनाल चक्रबर्ती/आईएएनएस)
सुरक्षा के सवाल पर गुप्ता ने कहा कि हर मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा, “पहले स्तर (सबसे बाहरी) पर जिला पुलिस को तैनात किया जाएगा। दूसरे स्तर पर सशस्त्र पुलिस, जबकि मतगणना कक्ष के ठीक बाहर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews