बजट के लिए वित्त मंत्री को 10 में 10 अंक देना चाहूंगा : रघुवर

रांची, 29 फरवरी। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली को बधाई देना चाहता हूँ। इस बार का बजट ग्रामीण भारत का बजट है, किसानों का बजट है, गरीबों का बजट है। ढांचागत सुधार के कारण हम विकास की चुनौतियों का सामना कर सकेंगे। यह विकास आधारित बजट है। ढांचागत खर्च में बढ़ोतरी से जहां एक ओर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे वहीं सामाजिक क्षेत्रों में यह बजट कल्याणकारी सरकार की अवधारणा को पूरा करेगा। जिस तरह से जैविक खेती, सिंचाई, पशुधन, मनरेगा एवं ग्राम पंचायतों के लिए विशेष राशि की व्यवस्था की गई है, उससे ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था सुधरेगी।

रघुवर दास ने कहा कि सरकार ने किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुना करने की घोषणा की है। जाहिर है, शहरी और ग्रामीण विकास में संतुलन स्थापित होगा। मैं वित्त मंत्री को 10 में 10 अंक देना चाहूंगा। इनकम टैक्स के स्लैब में अप्रत्यक्ष रूप से आम नौकरी पेशा को फायदा होगा क्योंकि हाउस रेंट छूट को 24 हजार से बढ़ाकर 60 हजार किया गया है।

युवाओं का बजट- रोजगार के मौके बढ़ेंगे और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
महंगाई रोकने के लिए- दालों के बफर स्टॉक की व्यवस्था की गई है।
स्वच्छ भारत के लिए 9,000 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
मनरेगा के एतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजटीय प्रावधान- 38,500 करोड़।
प्रत्येक ग्राम पंचायत को 80 लाख रू0 अब अधिक मिलेगा।
1 मई 2018 तक सभी गांवों में बिजली मिलेगी।
सस्ती दवा के 3 हजार स्टोर खोले जाएंगे, जिससे गरीबों को फायदा होगा।

अगर एक लाईन में कहें तो यह बजट क्रांतिकारी बजट है, जो देश के हर वर्ग के समेकित विकास में सहायक होगा। एक बार फिर से मैं वित्त मंत्री अरूण जेटली को बधाई देता हूँ।