बजट 2016-17 : ‘ट्रांसफाॅर्म इंडिया’ के 9 स्तंभ

नई दिल्ली, 29 फरवरी (जनसमा)। लोकसभा में सोमवार को वित्त वर्ष 2016-17 का बजट प्रस्ताव पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘‘हमारा एजेंडा ‘ट्रांसफाॅर्म इंडिया’ का है। इसलिए मेरे बजट प्रस्ताव 9 विशिष्ट स्तंभों पर टिके हैं जिनसे देश में बदलाव लाया जा सकता है।

  1. कृषि और किसान कल्याण: किसानों की आय को अगले पांच सालों में दोगुना करने पर ध्यान दिया जाएगा।
  2.  ग्रामीण क्षेत्र: ग्रामीण रोजगार और आधारभूत ढांचे की संरचना पर बल दिया जाएगा।
  3. सामाजिक क्षेत्र, स्वास्थ्य देखरेख सहित, सभी को कल्याण और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में शामिल करना।
  4. शिक्षा, कौशल और रोजगार सृजन: भारत को ज्ञान आधारित और उत्पादनकारी समाज बनाना।
  5. अवसंरचना और निवेश: कार्य-दक्षता और जीवन स्तर में सुधार लाना।
  6. वित्तीय क्षेत्र के सुधार: पारदर्शिता और स्थिरता लाना।
  7. अभिशासन और कारोबार करने में आसानी: लोगों को अपनी पूर्ण क्षमता साकार करने में समर्थ बनाना।
  8. राजकोषीय अनुशासन: सरकारी वित्त साधनों का विवेकपूर्ण प्रबंधन और जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाना और
  9. कर संबंधी सुधार: नागरिकों में विश्वास करके अनुपालन के बोझ को कम करना।

बाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने इन 9 स्तंभों को विस्तृत बजट भाषण में रेखांकित किया।