नई दिल्ली, 29 फरवरी (जनसमा)। लोकसभा में सोमवार को वित्त वर्ष 2016-17 का बजट प्रस्ताव पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘‘हमारा एजेंडा ‘ट्रांसफाॅर्म इंडिया’ का है। इसलिए मेरे बजट प्रस्ताव 9 विशिष्ट स्तंभों पर टिके हैं जिनसे देश में बदलाव लाया जा सकता है।
- कृषि और किसान कल्याण: किसानों की आय को अगले पांच सालों में दोगुना करने पर ध्यान दिया जाएगा।
- ग्रामीण क्षेत्र: ग्रामीण रोजगार और आधारभूत ढांचे की संरचना पर बल दिया जाएगा।
- सामाजिक क्षेत्र, स्वास्थ्य देखरेख सहित, सभी को कल्याण और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में शामिल करना।
- शिक्षा, कौशल और रोजगार सृजन: भारत को ज्ञान आधारित और उत्पादनकारी समाज बनाना।
- अवसंरचना और निवेश: कार्य-दक्षता और जीवन स्तर में सुधार लाना।
- वित्तीय क्षेत्र के सुधार: पारदर्शिता और स्थिरता लाना।
- अभिशासन और कारोबार करने में आसानी: लोगों को अपनी पूर्ण क्षमता साकार करने में समर्थ बनाना।
- राजकोषीय अनुशासन: सरकारी वित्त साधनों का विवेकपूर्ण प्रबंधन और जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाना और
- कर संबंधी सुधार: नागरिकों में विश्वास करके अनुपालन के बोझ को कम करना।
बाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने इन 9 स्तंभों को विस्तृत बजट भाषण में रेखांकित किया।
Follow @JansamacharNews