बजरंग दल कार्यकर्ताओं को शस्त्र ट्रेनिंग देगा

लखनऊ, 24 मई। बजरंग दल अयोध्या के बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अपने कार्यकर्ताओं को राइफल चलाने, तलवारबाजी व लाठियां भांजने के गुर सिखाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, उप्र के कई शहरों में इसी महीने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के लिए ट्रेनिंग कैंप लगाए जाएंगे। बजरंग दल की योजना पांच जून से पहले सुल्तानपुर, गोरखपुर, पीलीभीत, नोएडा व फतेहपुर में ऐसे कैंप आयोजित करने की है।

इन कैंपों में बजरंग दल कार्यकर्ताओं को न केवल राइफल चलाने, तलवारबाजी व अन्य हथियारों के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि हमले से बचना भी सिखाया जाएगा, मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

गौरतलब है कि अयोध्या में कार्यकर्ताओं को राइफल चलाने, तलवारबाजी और लाठियां भांजने की ट्रेनिंग देने के लिए कैंप आयोजित करने का मामला तूल पकड़ चुका है। इसको लेकर प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है। इस पूरी कवायद को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।(आईएएनएस/आईपीएन)