बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह

वाराणसी में 12 फरवरी, 2016 को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान परिसर को रोशनी से सजाया गया।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय ने 1916 में की थी। इस संस्थान में हिन्दी के अनेक विद्वान लेखक और साहित्यकार पढ़ाते थे। बीएचयू आज 20,000 से अधिक छात्रों के साथ एशिया के सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालयों में से एक है।

यहाँ के यशस्वी कुलपतियों में महामना मालवीयजी, सर सुन्दर लाल, डॉ.एस. राधाकृष्णन् एवं आचार्य नरेन्द्र देव जैसे महापुरुष रहे, जिन्होंने इस महान विश्वविद्यालय का नेतृत्व किया।

वर्तमान में अमरीका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, आस्ट्रिया, आस्ट्रेलिया, ईराक, ईरान, चिलि, पोलेण्ड, यूक्रेन, रूस, बांग्लादेश, नेपाल और इस्टोनिया आदि 60 देशों के  छात्र विश्वविद्यालय में अध्ययन  कर रहे हैं।