बीजिंग, 5 मई । चालक रहित कार के निर्माण में अब गूगल को अपने एक प्रतिद्वंद्वी का सामना करना पड़ रहा है। यह प्रतिद्वंद्वी कोई और नहीं, बल्कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि पश्चिम में बम हमलों को अंजाम देने के लिए वह ऐसी कार विकसित करने पर काम कर रहा है।
यदि वह ऐसा कर पाने में सफल होता है, तो यह यूरोप एवं अमेरिका के लिए भारी सिरदर्द साबित हो सकता है।
नए सुरक्षा खतरों पर नजर रखने वाले नाटो के उप सहायक महासचिव जेमी शिया ने कहा कि इस्लामिक स्टेट राक्का में इस कार को विकसित करने में लगा है।
शिया ने कहा, “केवल गूगल ही नहीं, बल्कि आईएस भी चालक रहित कार के विकास के प्रयास में लगा है।”(आईएएनएस/सिन्हुआ)
Follow @JansamacharNews