नई दिल्ली, 21 सितम्बर | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को धरती से हवा में मार करने वाली बराक-8 मिसाइल के सफल परीक्षण में शामिल वैज्ञानिकों एवं अभियंताओं को बधाई दी। मुखर्जी ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के महानिदेशक व सचिव एस. क्रिस्टोफर को भेजे संदेश में कहा है, “मैं आपको और धरती से हवा में मार करने वाली मिसाइल बराक-8 के सफल परीक्षण से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं।”
राष्ट्रपति ने कहा है, “देश को इस उपलब्धि पर गर्व है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह सफलता प्रौद्योगिकी को चुनौती देने वाले क्षेत्रों में भारत की रक्षा क्षमता को और बढ़ाएगी।”
मुखर्जी ने कहा है, “कृपया मेरी बधाई टीम के सभी वैज्ञानिकों, अभियंताओं और इस अभियान में शामिल अन्य सभी को संप्रेषित कर दें।”
परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बराक-8 मिसाइल को ओडिशा के बालासोर जिले में स्थित चांदीपुर एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के प्रक्षेपण पैड से मंगलवार सुबह 10.15 बजे सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया था। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews