ब्रासीलिया, 7 सितम्बर | राष्ट्रपति पद से हटाई गईं डिल्मा रौसेफ अपने गृहनगर पोटरे एलेग्रे के लिए राजधानी ब्रासीलिया से विदा हो गईं। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, राष्ट्रपति निवास, अलवोरादा पैलेस छोड़ते समय मंगलवार को कई सारे समर्थक महल के बाहर खड़े थे। सीनेट में महाभियोग की सुनवाई के दौरान वह इस महल में रह रही थीं। गत 31 अगस्त को उनकी बर्खास्तगी के साथ सीनेट में मामले की सुनवाई भी खत्म हो गई।
हवाईअड्डे के लिए रवाना होने से पहले पूर्व राष्ट्रपति ने अपने कुछ शुभचिंतकों का अभिवादन किया और उनकी एकजुटता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
रौसेफ की वर्कर्स पार्टी के लाल झंडे लहराते हुए समूह ने ‘नो टू कू और टेमर गद्दी छोड़ो’ के नारे लगाए। मिशेल टेमर ब्राजील के नए राष्ट्रपति नियुक्त किए गए हैं।
रौसेफ ने कहा कि वह अपनी बेटी और नाती-नातिनों के साथ निकटता बढ़ाने के लिए पोटरे एलेग्रे लौट रही हैं। उन्होंने निकट भविष्य में चुनावी राजनीति में किसी भी तरह से शामिल होने से इनकार किया है।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews