Rajasthan Tourism Department's pavilion becomes center of attraction in Berlin

बर्लिन में राजस्थान पर्यटन विभाग का पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र

जयपुर, 05 मार्च। आईटीबी बर्लिन में मंगलवार को राजस्थान पर्यटन विभाग का पवेलियन दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा।

हर साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की दुनिया सबसे बड़े ट्रैवल ट्रेड शो, आईटीबी बर्लिन में होता है। आईटीबी 1966 में पहली बार बर्लिन के मेले के मैदान में लॉन्च किया गया था। उसमें पांच देशों के नौ प्रदर्शकों ने अपने उत्पाद और सेवाएं प्रस्तुत कीं, जिनमें मिस्र, ब्राजील, जर्मनी के संघीय गणराज्य, गिनी और इराक थे ।

जर्मनी के बर्लिन शहर में सुसज्जित राजस्थान पर्यटन विभाग के पवेलियन का भारत के राजदूत श्री पी हरीश और पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव (आई.ए.एस.) श्री एम आर सिनेरेम ने राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ तथा निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा की उपस्थिति में उद्घाटन किया।

प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने बताया कि राजस्थान पर्यटन द्वारा मंगलवार दोपहर को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रोड शो आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही वहां मौजूद विभिन्न टूर ऑपरेटर्स और मीडिया के समक्ष राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से प्रस्तुतीकरण भी दिया जाएगा।