ढाका, 14 जून | बांग्लादेश में चल रहे सप्ताह भर लंबे आतंकवाद रोधी अभियान में चार दिनों में कम से कम 11,307 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा, “अभियान के चौथे दिन 3,115 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”
फोटो: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 12 जून को एक पुलिसकर्मी कुछ संदिग्धों को हिरासत मे ले जाते हुए।
(फोटो: सिन्हुआ/आईएएनएस)
इससे पहले, पुलिस ने पहले 72 घंटों के धरपकड़ अभियान में 119 संदिग्ध आतंकवादियों समेत 8,192 लोगों को हिरासत में लिया था।
अब तक गिरफ्तार किए गए 145 संदिग्ध आतंकवादियों में से ज्यादातर प्रतिबंधित ‘जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी)’ के सदस्य हैं।
जेएमबी के शीर्ष नेता गरीब उल्ला को भी मंगलवार को मेमनसिंह जिले के एक जंगल में उसके गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने कहा कि गरीब उल्ला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के मारे गए सेकंड इन कमांड सिद्दीकुल इस्लाम उर्फ बांग्ला भाई का निकट सहयोगी है।
आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं के बीच बांग्लादेश ने आतंकवादी संगठनों को जड़ से उखाड़ने के मकसद से शुक्रवार को एक खास अभियान शुरू किया।
बांग्लादेश में इस्लामिक शासन की स्थापना के लिए अभियान चला रहे जेएमबी ने देश में सिलसिलेवार बम विस्फोट किए हैं।
चरमपंथियों द्वारा अंजाम दिए गए हमलों में वर्ष 2013 से अब तक कई धर्मनिरपेक्ष लेखकों, ब्लॉगरों और प्रकाशकों की हत्या की गई है या वे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews