बांग्लादेश हमले में आईएस का हाथ होने की पुष्टि नहीं : अमेरिका

वाशिंगटन, 2 जुलाई | बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक रेस्तरां में शुक्रवार रात हुए हमले की जिम्मेदारी हालांकि इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है, लेकिन अमेरिका का कहना है कि फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि हमले में आईएस का हाथ था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, “इस हमले का जिम्मेदार कौन है, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है।”

उन्होंने कहा, “हम बांग्लादेश के लोगों के साथ िंमलकर आतंकवाद के इस क्रूर कृत्य के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हैं। हम पीड़ितों के परिवारों और मित्रों तथा जान गंवाने वाले बांग्लादेशी अधिकारियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

–आईएएनएस