नई दिल्ली, 4 जुलाई | राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव ने फिल्मोत्सवों के स्तर की तारीफ करते हुए कहा कि इससे सिनेमा को खुलकर सामने आने और दर्शकों का वर्ग तैयार करने में मदद मिलती है। सातवें जागरण फिल्मोत्सव के तीसरे दिन सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में रविवार को ‘अलीगढ़’ फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। इस अवसर पर बाजपेयी और राजकुमार मौजूद थे।
बाजपेयी ने अपने बयान में कहा, “फिल्मोत्सवों का आयोजन देश में सिनेमा को सामने लाने और दर्शकों का वर्ग तैयार करने की एक बेहतरीन अवधारणा है। जागरण फिल्मोत्सव ‘अलीगढ़’ जैसी फिल्मों को व्यापक स्तर पर दर्शकों तक पहुंचने का अवसर प्रदान करती है, जो सिनेमाघरों में इन्हें नहीं देख सकते।”
जागरण फिल्मोत्सव के बारे में राजकुमार ने कहा, “मैं काफी लंबे समय से इस फिल्मोत्सव के साथ जुड़ा हुआ हूं। मेरी ‘शाहिद’ और अन्य फिल्मों को पहले इस फिल्मोत्सव में दिखाया जा चुका है। ‘अलीगढ़’ के लिए यहां आकर मैं काफी खुश हूं।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews