नई दिल्ली, 18 जून| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की सराहना की है और कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके परिवार को यह ‘सशक्त फिल्म’ जरूर देखनी चाहिए और साथ ही उन्हें फिल्म के जरिए देखना चाहिए कि उन्होंने राज्य के साथ क्या किया है। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “अभी ‘उड़ता पंजाब’ देखी। बेहद सशक्त (फिल्म)। बादल को यह जानने के लिए इसे जरूर देखनी चाहिए कि उन्होंने पंजाब के साथ क्या किया है।”
केजरीवाल ने साथ ही कहा कि फिल्म मादक पदार्थो के रैकेट में राजनीतिज्ञों की संलिप्तता साफ तौर पर दर्शाती है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, “फिल्म में राजनीतिज्ञों को मादक पदार्थो के रैकेट चलाते और चुनाव के दौरान खुलेआम मादक पदार्थ बांटते दिखाया गया है। पंजाब की स्थिति बहुत खराब है।”
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फिल्म की रिलीज को मंजूरी देने के बम्बई उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने से इंकार करने के बाद शुक्रवार को फिल्म रिलीज हुई थी।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म में 89 कट्स के सुझाव दिए थे। बाद में उसकी पुनरीक्षण समिति ने 13 कट सुझाए थे।
हालांकि, सीबीएफसी के फरमान को नामंजूर करते हुए बम्बई उच्च न्यायालय ने एक कट के साथ फिल्म रिलीज करने की मंजूरी दे दी थी।
Follow @JansamacharNews