श्रीनगर, 22 अक्टूबर | उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले से जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) के दो आतंकियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने श्रीनगर में एक बयान में कहा, “सफीर अहमद बट और फरहान फयाज लीलू को गिरफ्तार किया गया है। दोनों एक पाकिस्तानी आतंकी के नेतृत्व वाले बारामूला के जेईएम के आतंकी माड्यूल के सदस्य थे।”
यह आतंकी माड्यूल 16 अगस्त को पुलिस दस्ते पर हमले में शामिल था। उस हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
बयान में आगे कहा गया है कि इन आतंकियों के पास से एक एके श्रृंखला की राइफल, एक पिस्तौल और अन्य असहले बरामद किए गए हैं।
गिलानी का बेटा गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के बड़े बेटे को जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिलानी के पुत्र यहां एक सरकारी अस्पताल में चिकित्सक हैं। पारिवारिक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि नईम गिलानी को सुबह करीब 10 बजे तब गिरफ्तार किया गया, जब वह यहां हैदरपोरा स्थित अपने पिता और हुर्रियत के कट्टरपंथी नेता के निवास पर जा रहे थे।
फाइल फोटो आईएएनएस
एक पारिवारिक सूत्र ने कहा, “नईम को घर के अंदर नहीं घुसने दिया गया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।”
गिरफ्तारी शनिवार अपराह्न फोन के जरिए राष्ट्र को संबोधित करने के बड़े गिलानी के कार्यक्रम से पहले हुई है।
पुलिस ने बड़े गिलानी के परिजनों, मीडिया और आगंतुकों को उनके घर में प्रवेश पर रोक लगा दी है। सूत्र ने आगे कहा, “प्राधिकारियों ने सभी फोन संपर्क बंद करने के लिए उनके निवास पर जैमर्स भी लगा दिए हैं।”
गिलानी गत आठ जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के हाथों मारे जाने के बाद से कश्मीर घाटी में आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। वे लगातार घर में नजरबंद हैं।
गिलानी मीरवाइज फारूक और यासिन मलिक समेत अन्य अलगाववादी नेताओं के साथ ‘संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व’ के बैनर तले हर सप्ताह ‘विरोध कैलेंडर’ जारी कर रहे हैं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गत अगस्त महीने के मध्य में नईम को बुलाया था और जांच एजेंसी ने उनसे कथित ‘आतंकी कोष’ के बारे में आरंभिक पूछताछ की थी।
राज्य की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कई अलगाववादी नेताओं, उनके कार्यकर्ताओं और सरकार की नजर में हिंसा भड़काने वालों को भी पकड़ रही है।–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews