मुंबई, 21 जनवरी । पुणे शहर के एक कॉलेज में 11वीं में पढऩे वाली एक नाबालिग छात्रा ने अपनी शादी रुकवाकर अपने माता-पिता के खिलाफ जबरन बालविवाह कराने की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को समझा कर शादी रोक दी है और मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 16 साल की रजनी (बदला हुआ नाम) अपने परिवार के साथ पुणे में रहती है। पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं और मां गृहिणी है। कुछ दिन पहले पिता ने रजनी की शादी एक युवक से तय की। वह सरकारी ऑफिस में क्लर्क है। रजनी ने पढ़ाई का हवाला देते हुए और अपने आप को नाबालिग बता शादी से इंकार कर दिया। लेकिन घरवालों ने उसकी बात नहीं मानी और शादी की तारीख तय कर दी।
जब घरवाले नहीं माने तो विवश होकर रजनी पुणे के पुलिस ऑफिस पहुंची और अपने माता-पिता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले में जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक प्रतिभा जोशी का कहना है कि पुलिस ने रजनी के माता-पिता और युवक को थाने बुलाया और उन्हें शादी न करने के लिए समझाया। उन्होंने भी पुलिस की बात मानली। पुलिस ने रजनी का जबरन बाल विवाह कराने पर उसके माता-पिता पर मामला दर्ज किया है।(हिस)
Follow @JansamacharNews