क्या आप बाल झड़ने, उनके हल्के या खराब दिखने की समस्या से जूझ रहे हैं? तो ये सुझाव आपके लिए हैं। सौंदर्य विशेषज्ञ एवं सौंदर्य ब्रांड सीसोल कॉस्मेसीयुटिकल्स की संस्थापक मनीषा चोपड़ा ने इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कुछ कारगर सुझाव दिए हैं।
-अगर आपने बाल सही से न धुले हों या धुलने के मूड में न हों, तो ड्राई शैंपू आपकी मदद कर सकता है। ड्राई शैंपू बालों की जड़ों पर हल्के से छिड़कें। कुछ मिनट रहने देने के बाद बाल कंघी कर लें। ड्राई शैंपू बालों से तेल सोख लेता है और बालों को मनचाहा लुक देता है। आप ड्राई शैंपू की जगह बेबी पाउडर भी उपयोग कर सकती हैं।
-उलझे बालों की समस्या से उन्हें बांधकर निपटा जा सकता है। अलग-अलग तरह की चोटियां आजमाएं। लेकिन ख्याल रहे कि चोटी बहुत कसकर न बांधी जाए, क्योंकि ऐसा करने से बाल झड़ सकते हैं।
-बालों को कर्ल (घुंघराले) कर उन्हें घना दिखाया जा सकता है। अगर आपके घर में कर्लिग आयरन है, तो बहुत अच्छी बात है। बालों को कर्ल करने के लिए चोटी ऊंची बनाएं। उसके बाद बालों को चार भागों में बांटें और उसके बाद हर भाग को अलग-अलग कर कर्ल करें। इसके बाद चोटी खोल लें और बस छा जाएं।
-बालों में चटख रंगों वाली एक्सेसरीज-जैसे वेल्वेट का हेडबैंड, आकर्षक बो या प्यारी सी हेयर क्लिप आजमाएं। ये चीजें आपके बालों से लोगों का ध्यान हटाएंगी।
Follow @JansamacharNews