घायल हाथी

बिजली के झटके से घायल हाथी को बचाया

बिजली के झटके से घायल हाथी को बचाने के लिए बांदीपुर टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने बचा लिया।

बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक के चामराजनगर जिले में है। इसे 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर के तहत टाइगर रिजर्व के रूप में स्थापित किया गया था।

बिजली के झटके से घायल हाथी को बचाने के लिए बांदीपुर टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सराहना की और कहा कि हमारे लोगों के बीच इस तरह की करुणा सराहनीय है।

केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने कहा; “यह देखकर खुशी हुई। बांदीपुर टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को बधाई। हमारे लोगों के बीच इस तरह की करुणा सराहनीय है।”

https://twitter.com/byadavbjp/status/1626619190663876609/video/1