पटना, 19 अक्टूबर। आज बिहार की जनता चैन से सोती है वो इसलिए क्योंकि वो जानती है कि पटना में एक मुख्यमंत्री बैठा है जो उनकी सेवा के लिए दिन रात तत्पर है।
बीते दो दिनों में बिहार विधानसभा के लिए चुनावी रैलियों में लोगों को संबोधित करते हुए जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक जमाना था, जब हर दिन अखबारों में हत्या, अपहरण, नरसंहार और फ़िरौती के ख़बरों से पटा रहता था।
बिहार की जनता से उन्होंने कहा कि अब महिलाएं भी विकास के काम में लगी हैं। पुलिस में तो हैं ही, जीविका समूह के माध्यम से भी महिलाएं काम कर रही हैंए हमने विश्व बैंक से कर्ज लेकर काम किया। 10 लाख जीविका समूह बन गए, 1 करोड़ 20 लाख महिलाएं जुड़ गईं।
बिहार विधानसभा चुनाव रैलियों में नीतीश कुमार ने अपने उम्मीदवार के समर्थन में वोट माँगते हुए कहा कि कितने डॉक्टर लोगों का अपहरण हुआ, कितना व्यापारी भाग गया, भोजपुर जिले ने काल का वो दंश झेला है इसलिए मत देते वक्त ध्यान रखें कि फिर से वो युग नहीं आने देंगे। कौशल कुमार विद्यार्थी जी को मौका दीजिये मौका मिलेगा तो दिल से काम करेंगे, आपके विकास के लिए काम करेंगे।
बिहार की जनता से मुख्यमंत्री ने कहा कि हर विद्यार्थी के खाते में एक-एक हजार रुपये पहुंचाए गए। सबके राशन पानी की समुचित व्यवस्था हुई और जितने लोग Covid -19 में रहे, सबका ख्याल रखा गया।
नीतीश कुमार ने कहा कि जीतने के तुरंत बाद सभी विधायकों को सख्त हिदायत दी जाएगी कि अपने क्षेत्र की सभी समस्याओं का दो महीने के अंदर निदान करें। हम लोग हवाबाज़ी नहीं करते हम लोग अध्ययन करते हैं और उस हिसाब से काम करते हैं।
Follow @JansamacharNews