पटना, 30 जून | बिहार में अगर आपके आसपास बदहाल सड़कें हैं, तो ज्यादा चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। बस व्हाट्सएप पर बदहाल सड़कों की तस्वीरें भेजिए, जिसके बाद ये दुरुस्त हो जाएंगी। बिहार के उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण विभाग मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सड़क की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए यह अनोखी पहल की है।
सोशल साइटों पर सक्रिय रहने वाले तेजस्वी ने इसके लिए एक नंबर भी जारी कर दिया है। अगर आपके आसपास की सड़क खराब है तो एक तस्वीर खींचिए और व्हाट्सएप नंबर 9470001346 पर भेज दीजिए। बदहाल सड़कें दुरुस्त हो जाएंगी।
बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग ने इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया है। सड़कों की मरम्मत को लेकर पथ निर्माण विभाग ने टोल फ्री नंबर के बाद व्हाट्सअप नंबर जारी किया है। सड़कों की बदहाल स्थिति की शिकायत दर्ज होने के बाद तत्काल इस पर कार्रवाई की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायत के बाद भी अगर अधिकारी सड़क की समस्या दूर नहीं करेंगे तो उनपर भी जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी ने बताया कि पहले लोग जब सड़कों की शिकायत करते थे तो इंजीनियरों को बताया जाता था। इसके बाद इंजीनियरों की बात को रिपोर्ट मान लिया जाता था। कई बार ऐसा होता था कि सड़क ठीक नहीं है और इंजीनियर उसे ठीक बता दिया करते थे। अब विभाग के पास सड़क की फोटो उपलब्ध होगी तो उसे ठीक करवाने में आसानी होगी। —आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews