बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मतदान आज 28 अक्टूबर , 2020 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।
इस चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है।
स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग पैनी नज़र रखे हुए है। आज 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव के आज हो रहे पहले चरण के मतदान में 54 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है जबकि शेष 17 सीटों पर तिकोना मुकाबला नजर आ रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें विकास चाहिए, जंगल राज नहीं। हाइवे चाहिए, अपहरण उद्योग नहीं। इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में नितीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनाने का निर्णय पहले ही ले लिया है।
मतदान शुरू होने से पहले लोक जन शक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि नीतीश जी को दिया गया एक भी वोट ना सिर्फ़ बिहार को कमजोर और बर्बाद करेगा बल्कि आर॰जे॰डी॰ व महागठबंधन को मज़बूत करेगा।
आदरणीय @NitishKumar जी को दिया गया एक भी वोट ना सिर्फ़ बिहार को कमजोर और बर्बाद करेगा बल्कि आर॰जे॰डी॰ व महागठबंधन को मज़बूत करेगा।चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा को छोड़ आर॰जे॰डी॰ के साथ जाने की तैयारी कर चुके है साहब।आर॰जे॰डी॰ के आशीर्वाद से पहले भी सरकार बना चुके है।#असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 28, 2020
आर जे डी नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कहा है कि बिहार के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे।
आज प्रथम चरण के मतदान के दिन बिहारवासियों के बेहतर भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, विकास और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे और महागठबंधन के साथ बदलाव के सहभागी बने।
जय हिंद। जय बिहार।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 28, 2020
Follow @JansamacharNews