बिहार सरकार किसानों को ब्याज रहित ऋण दे : राधा मोहन

पटना, 27 फरवरी(जनसमा। केंद्र सरकार ने किसानों के कल्याण और कृषि विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की है इन योजनाओं का बिहार सरकार को लाभ उठाना चाहिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हो या प्रधानमंत्री सिंचाई योजना इन योजनाओं के क्रियांवयन से बिहार के किसान और कृषि का विकास होगा।

यह बात केंद्रीय कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह आज पटना में बिहार राज्य सहकारिता विकास समन्वय समिति द्वारा ‘‘बिहार के सर्वांगीण विकास एवं निर्माण में सहकारिता की भूमिका’’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन में कही।
राधा मोहन सिंह ने कहा कि बिहार सरकार अन्य राज्यों की तरह किसानों को कृषि ऋण के मामले में राहत प्रदान करे। बिहार में किसानों को 7 प्रतिशत की ब्याज दर में जो ऋण मिलता है उसमें लगभग 3 प्रतिशत का ब्याज राहत केन्द्र सरकार से दिया जाता है। बिहार सरकार चाहेगी तो किसानों को ब्याज रहित ऋण मिल सकता है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र आदि की तरह बिहार सरकार भी 4 प्रतिशत का ब्याज राहत किसानों को मुहैया कराये ताकि किसान को शून्य प्रतिशत के कृषि ऋण प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राज्यों से कहा है कि राज्य अपने-अपने कृषि के नियम एवं योजनाएं बनाए और कृषि मंत्रालय एवं अन्य केंद्रीय संस्थाओं के साथ मिलकर उन्हें लागू करे।