भोपाल, 20 जून (जनसमा)। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के विशेष आमंत्रण पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को दोपहर बाद चीन के बीजिंग पहुँचे। चौहान 11 सदस्यों के शिष्ट-मंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। यह यात्रा भारत के विदेश मंत्रालय और इंटरनेशनल डिपार्टमेंट सेंटर कमेटी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित है।
भारतीय दूतावास के डॉ बी. बाला भास्कर ने मुख्यमंत्री और शिष्ट-मंडल के सदस्यों के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री यशोधराराजे सिंधिया, कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य उपस्थित थे।
शिवराज सिंह सोमवार को बिजनेस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में चीन की औद्योगिक कंपनियों के प्रमुख भाग ले रहे हैं। डॉ. बी. बाला भास्कर स्वागत भाषण देंगे। चीनी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष झांग यूजिंग भी सेमीनार को संबोधित करेंगे। इसी दिन वे चीनी व्यापारिक समूहों के प्रमुखों के साथ मुलाकात करेंगे ।
Follow @JansamacharNews