शिमला, 20 जून (जनसमा)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा भाखड़ा बांध प्रबन्धन बोर्ड (बीबीएमबी) की परियोजनाओं में ऊर्जा तथा पानी के विभिन्न मामलो को सुलझाने के लिए राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ नई दिल्ली में 20 जून, 2016 को बैठक निर्धारित की गई थी, जिसे अब केन्द्र सरकार द्वारा स्थगित किया गया है।
वीरभद्र सिंह बीबीएमबी परियोजना के भागीदार राज्यों अर्थात राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की बैठक में भाग लेने के लिए रविवार शाम को दिल्ली पहुंच गए थे जहां उन्हें बैठक के स्थगित होने के बारे में अवगत करवाया गया।
वीरभद्र ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि इस बैठक को शीघ्र पुनः निर्धारित किया जाए ताकि, बीबीएमबी परियोजना के ऊर्जा व जल के मामले को जल्द से जल्द निपटाया जा सके और हिमाचल प्रदेश को उसका नियोजित हिस्सा मिल सके।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews