आयकर की छापेमारी

बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर की छापेमारी नियमों के तहत

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर आयकर विभाग की छापेमारी को संवैधानिक और नियमों के तहत बताया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आज पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि बीबीसी कार्यालय पर आयकर विभाग की छापेमारी पर कांग्रेस, टीएमसी और सपा की प्रतिक्रिया देखना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जांच एजेंसियां पूरी तरह स्वतंत्र हैं। वह अब पिंजरे का तोता नहीं है। आयकर विभाग नियमों के तहत कार्रवाई कर रहा है।

गौरव भाटिया ने कहा कि भारत में काम करने वाली कोई भी कंपनी, चाहे वह मीडिया संस्था हो या कोई और, उसे भारत के कानूनों के मुताबिक काम करना होगा।

उन्होंने कहा कि बीबीसी दुनिया का सबसे भ्रष्ट कचरा निगम बन गया है।
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने आज विदेशी समाचार संगठन ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों में तलाशी अभियान चलाया।

बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर की छापेमारी के बारे में आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली और मुंबई सहित कुछ अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

कांग्रेस ने बीबीसी पर आयकर विभाग के छापे का विरोध करते हुए इसे असंवैधानिक आपातकाल घोषित किया।

सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने एक ट्वीट में कहा “पहले बीबीसी के वृत्तचित्रों पर प्रतिबंध लगाएं। अडानी के खुलासों में कोई जेपीसी/जांच नहीं। अब बीबीसी के कार्यालयों पर आईटी के छापे! भारत: ‘लोकतंत्र की जननी’?” ।

दूसरी ओर, सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम ने कहा, “आईटी सर्वेक्षण” सच्चाई की आवाज को “दबाने” के लिए “भयभीत सरकार” का प्रयास ।

आम आदमी पार्टी (आप) ने आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “तानाशाही की ऊंचाई” पर पहुंच गए हैं।