मुंबई, 21 जुलाई | दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह फिल्म ‘एम क्रीम’ में अपने बेटे इमाद के अभिनय से काफी प्रभावित हुए। उनकी फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। नसीरुद्दीन शाह ने आईएएनएस से कहा, “यह बहुत दिलचस्प, अलग और युवा उन्मुख फिल्म है। मुझे लगता है कि यह फिल्म युवाओं को प्रभावित करेगी। फिल्म का संगीत बहुत अच्छा है और प्रस्तुति बहुत अच्छी है।”
इमाद ‘दिल दोस्ती एटसेट्रा’, ‘लिटिल जिजु’, ‘द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’, ‘404’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फिल्म ‘एम क्रीम’ में वह दिल्ली के एक लड़के की भूमिका में नजर आएंगे।
नसीरुद्दीन ने कहा कि उन्हें फिल्म में बेटे का अभिनय पसंद आया।
उन्होंने कहा, “मैं निश्चित तौर पर इसे पसंद करूंगा, क्योंकि वह मेरा बेटा है। देखते हैं, लोगों की प्रतिक्रिया क्या होती है, क्योंकि वास्तव में यही महत्व रखता है। मेरी दुआएं फिल्म के साथ हैं।”
‘एम क्रीम’ दुनियाभर के कई समारोहों में प्रदर्शित हुई है। फिल्म ने पुरस्कार भी जीते हैं।
आग्नेय सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म में इरा दुबे, औरित्रा घोष और राघव चनाना जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews