बेटों को ‘इश्कबाज’ नहीं दिखाना चाहते महेश ठाकुर

मुंबई, 8 जुलाई | अभिनेता महेश ठाकुर टेलीविजन धारावाहिक ‘इश्कबाज’ में पहली बार नकारात्मक भूमिका में नजर आ रहे हैं। वह अपने बेटों को यह धारावाहिक नहीं दिखाना चाहते, क्योंकि यह थोड़ा अलग है। ‘इश्कबाज’ तीन भाइयों की कहानी पर आधारित है, जो परिवार से अलग हैं, लेकिन फिर भी एक-दूसरे से जुड़े हैं। शो में महेश पिता तेज सिंह ओबराय की भूमिका में दिखाई देंगे, जिनका अपने बेटों के साथ तनावपूर्ण रिश्ता है।

‘तू तू मैं मैं’, ‘शरारत’, ‘ससुराल गेंदा फुल’ जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुके महेश ने कहा, “तेज की तरह असल जिंदगी में भी मेरे दो बेटे हैं, लेकिन मैं महेश से बिल्कुल अलग हूं और अपने बेटों के साथ अच्छा हूं और मैं उनका दोस्त भी हूं। मैं उन्हें शो देखने के लिए मना करता हूं क्योंकि यह थोड़ा अलग है।”

अभिनेता नकुल मेहता, कुणाल जयसिंह और लीनेश मट्टू स्टार प्लस के धारावाहिक में शिवाय, ओमकारा और रुद्र के रूप में दिखाई दे रहे हैं।

–आईएएनएस