बैंकिंग क्षेत्र में कई सारे सुधारों की घोषणा होगी

मुंबई, 14 फरवरी (जनसमा)। “आने वाले दिनों में मैं बैंकिंग क्षेत्र में कई सारे सुधारों की घोषणा करने वाला हूं। आपको उसमें कुछ मिल सकता है।” यह बात केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह के दौरान  सी एन एन एशिया बिजनेस फोरम  में कही।

जेटली ने कहा “मुझे नहीं लगता कि भारत किसी ऐसी स्थिति में पहुंच चुका है, जहां सरकार बैंकिंग क्षेत्र से बाहर निकल जाए।”

उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अपनी हिस्सेदारी को 51 प्रतिशत तक लाने की वचनबद्धता पहले ही जता चुकी है।

बैंकों के संचालन में सरकारी हस्तक्षेप न करने की सरकार की बचनबद्धता के संबंध में जेटली ने कहा, “हमने इस मामले में अतीत में गलती की है।”

जेटली ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बाजार केन्द्रित होती जा रही है, लेकिन गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों और रोजगार सृजित करने के उपायों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के लागू नियमों से देश की छवि धूमिल हुई है।