बैडमिंटन : अमेरिकी ओपन में भारत की आखिरी उम्मीद जयराम

एल मोंटे (केलिफोर्निया), 9 जुलाई | अमेरिका ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में चौथे वरीय भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अजय जयराम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वह इस टूर्नामेंट में भारत की आखिरी उम्मीद हैं। पुरुष एकल वर्ग में आनंद पवार को जयराम के हाथों क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जबकि मनु अत्री तथा बी. सुमित रेड्डी को भी हार झेलनी पड़ी।

महिला युगल वर्ग में मेघना जाक्कमपुडी और एस. पूर्विशा राम को भी शुक्रवार को हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

अपने हमवतन पवार को जयराम ने 30 मिनट के भीतर 11-21, 11-21 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जयराम का सामना जापान के कांता सुनेयामा से शनिवार को होगा।

भारत को टूर्नामेंट के युगल वर्ग में निराशा का सामना करना पड़ा।

जापान की ताकुतो इनोयुए और युकी कानेको की जोड़ी ने अत्री-सुमिथ को क्वार्टर फाइनल में 21-18, 7-21, 16-21 से मात देकर बाहर कर दिया।

महिला युगल वर्ग में भी मेघना-पूर्विशा की जोड़ी को एवा ली और पाउला लेन ओबाना की जोड़ी से 15-21, 12-21 से हार झेलकर बाहर होना पड़ा।–आईएएनएस