बॉक्सिंग दिग्गज मुहम्मद अली नहीं रहे

लॉस एंजेलिस, 4 जून | पूर्व हैवीवेट मुक्केबाजी चैम्पियन मोहम्मद अली का निधन हो गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अली के परिवार के प्रवक्ता बॉब गुनेल ने स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को बताया, “अली पिछले 32 वर्षो से पार्किं सन बीमारी से जूझ रहे थे। उनका 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।”

अली को दो जून को श्वास संबंधी दिक्कत की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इतिहास के सबसे महान बॉक्सर अली ने 1981 में सेवानिवृत्ति ले ली थी। इसके जल्द बाद ही उनमें सुस्ती और तंत्रिका संबंधी बीमारी के लक्षण देखने को मिले। उनका पार्किं सन बीमारी का इलाज भी चला।

अली इस्लाम कबूल करने से पहले ‘कैसियस क्ले’ के नाम से जाने जाते थे। उन्होंने 12 वर्ष की छोटी सी आयु में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था।

उन्होंने 1964 में 22 वर्ष की आयु में वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियनशिप जीती थी। उन्होंने 1974 और 1978 में भी यह खिताब अपने नाम किया था।

(टेलीविजन फोटो)