नई दिल्ली, 16 सितंबर | कई पुराने गीतों को नई हिंदी फिल्मों के लिए फिर से नए रूप में पेश किया जा रहा है। ‘सैंया सुपरस्टार’ और ‘लव मेरा हिट हिट’ जैसे हिट गीत गा चुकीं गायिका तुलसी कुमार का कहना है कि इससे यह नहीं समझना चाहिए कि बॉलीवुड के पास नए विचारों की कमी है। तुलसी ने आईएएनएस से कहा, “मैं यह नहीं मानती कि बॉलीवुड पुराने गीतों को नए रूप में इसलिए पेश कर रहा है, क्योंकि हमारे पास नए विचारों की कमी है। हमारे पास बेशुमार नए विचार हैं और इन दिनों कई खूबसूरत गीतों की रचना की गई है।”
फाइल फोटो:आईएएनएस
टी सीरीज के भूषण कुमार की बहन तुलसी ने कहा, “लेकिन इन गीतों की फिर से रचना पूरी तरह गीत की स्थिति पर निर्भर करती है। अगर किसी को लगता है कि किसी पुराने गीत की फिर से रचना उनकी फिल्म के लिए उपयुक्त है, तो इसी कारण से उन्हें चुना जाता है।”
उन्होंने कहा, “मैंने भी पुराने गीतों को फिर से नए रूप में पेश किया था। मैं ‘ऐ मेरे हमसफर’ का हिस्सा थी, जिसे एक मशहूर फिल्म के गीत से बनाया गया था। लेकिन मुझे लगता है कि वह फिल्म की मांग थी और निर्माता उस गीत को नए रूप में पेश करना चाहते थे।”
तुलसी ने कहा कि यह पूरी तरह रचनात्मक फैसला है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews