नई दिल्ली, 31 जुलाई | माना जाता है कि बाहरी लोगों के लिए बॉलीवुड में जगह बनाना आसान नहीं है, लेकिन मॉडल और अभिनेत्री लिसा हेडन का कहना है कि अंतत: केवल कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय ही मायने रखता है ‘फिल्मी परिवार नहीं’।
यह पूछे जाने पर कि क्या किसी बाहरी के लिए बॉलीवुड में जगह बनाना मुश्किल होता है, लिसा ने कहा, “अगर आप मेहनती हैं, प्रतिभाशाली हैं, ठीक-ठाक दिखते हैं या आकर्षक और दृढ़ निश्चयी हैं तो आपके पास सफलता का मौका है। दोनों ओर फायदे और नुकसान हैं। अंत में केवल मेहनती और दृढ़ निश्चयी ही भाग्यशाली साबित होते हैं। भले ही वे फिल्मी परिवारों के हों या बाहर के।”
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले लिसा ने फैशन की दुनिया में मॉडल के रूप में अपनी जगह बनाई थी। उसके बाद उन्होंने टेलीविजन के कई विज्ञापनों में काम किया था।
लिसा ने मॉडल के रूप में सफलता हासिल करने के बाद 2010 में फिल्म ‘आयशा’ से अभिनय की पारी शुरू की थी। उसके बाद उन्होंने ‘रास्कल्स’, ‘क्वीन’, ‘द शौकीन्स’ और ‘हाउसफुल 3’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews