बोहरा समुदाय से गंगा के गांवों में शौचालय बनाने का आग्रह

नई दिल्ली, 28 फरवरी (जनसमा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दाउदी बोहरा समुदाय से गंगा नदी के तटों पर बसे गांवों में शौचालयों के विकास के लिए आगे आने का भी आग्रह किया।

दाउदी बोहरा समुदाय के धार्मिक प्रमुख  सैदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने रविवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उनके साथ नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी था।

प्रधानमंत्री ने दाउदी बोहरा समुदाय के उनके सामाजिक सुधार संबंधी प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने उनके लिए कई तरह की पहल करते हुए उन्हें भरपूर समर्थन दिया है।

प्रधानमंत्री ने मुंबई के भिंडी बाजार क्षेत्र को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए दाउदी बोहरा समुदाय की   सराहना भी की।