ब्रसेल्स,25 मार्च । बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए आंतकवादी हमले के बाद से ही आतंकवादियों को ढूंढ़ने के लिए सघन अभियान चलाया जारहा है। यहां 30 मार्च को यूरोपीयन यूनियन के समिट में भाग लेने के लिए अनेक देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े नेता पहुंच रहे हैं।
गुरुवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकृत जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ब्रसेल्स के जेट्टे और स्कारबीक में कई तलाशी अभियान शुरू किए थे जहां से उसे कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं।
Follow @JansamacharNews