ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे 24 इंच व्यास की प्राकृतिक गैस पाइपलाइन एशिया में सबसे लंबी और विश्व में दूसरी सबसे लंबी हाइड्रोकार्बन पाइपलाइन नदी क्रॉसिंग का रिकॉर्ड स्थापित करने के बारे में प्रधानमंत्री ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के ट्वीट को 26 अप्रैल 2023 कोसाझा करते हुए ट्वीट किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे क्षैतिज दिशात्मक ड्रिलिंग (एचडीडी) पद्धति से 24 इंच व्यास की प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के निर्माण के साथ ‘पूर्वोत्तर गैस ग्रिड’ (एनईजीजी) परियोजना को महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया और इसकी सराहना की।
ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे प्राकृतिक गैस पाइपलाइन 5780 मीटर की कुल लंबाई के साथ 4080 मीटर को कवर करते हुए, ब्रह्मपुत्र एचडीडी में 1000 मीटर, 4080 मीटर और 700 मीटर लंबाई के 3 खंड शामिल हैं, जिनमें प्रमुख और छोटे जल चैनल शामिल हैं।
पाइपलाइन राज्यों की राजधानियों को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी, #पूर्वोत्तर क्षेत्र सहित देश के सभी हिस्सों में #प्राकृतिक गैस की उपलब्धता को सुगम बनाएगी और गैस आधारित अर्थव्यवस्था का विस्तार करेगी।
Follow @JansamacharNews