गुवाहाटी, 24 अगस्त। ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra river) पर भारत की सबसे लंबी नदी रोपवे (longest river ropeway) सेवा का आज शुभारंभ किया गया।
गुवाहाटी और उत्तरी गुवाहाटी को जोड़ने वाली 1.8. किलोमीटर लंबी रोपवे, देश की सबसे लंबी नदी रोपवे सेवा है। इस सेवा से यह दूरी 7 से 8 मिनट में पूरी होगी।
स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और गुवाहाटी विकास विभाग के मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य ने 1.8. किलोमीटर लंबे रोपवे सेवा का उद्घाटन किया।
गुवाहाटी में कचहरी घाट से उत्तरी गुवाहाटी में डोल गोविंदा मंदिर तक रोपवे संचालित किया गया है।
सबसे लंबी नदी रोपवे सेवा को प्रासंगिक मानदंडों के बाद अत्याधुनिक तकनीक के अनुसार बनाया गया है। रोपवे सेवा के चलने से गुवाहाटी और उत्तरी गुवाहाटी के बीच यात्रा समय कम होगा और साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
कोविड-19 स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के कारण केवल 15 यात्रियों को एक बार में लाया- ले जाया जाएगा जो कि यह संख्या कुल क्षमता की आधी है।
Follow @JansamacharNews