ब्रासीलिया, 13 अगस्त | ब्राजील के सर्वोच्च न्यायालय ने घोषणा की कि निलंबित राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ के खिलाफ महाभियोग की अंतिम सुनवाई 25 अगस्त को होगी। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रपटों से मिली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, महाभियोग समिति की अनुशंसा के बाद गत 10 अगस्त को सीनेट ने आगे की सुनवाई के लिए एक प्रस्ताव को 21 के मुकाबले 59 मतों से पारित कर दिया।
सुनवाई और मतदान की प्रक्रिया तय करने के लिए अगले सप्ताह शीर्ष अदालत के मुख्य न्यायाधीश रिकाडरे लेवेंडाउस्की विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
सीनेट सत्र की अवधि, अंतराल और मतदान से पहले प्रत्येक सदस्य के बोलने के समय तय करने हेतु वह एक मध्यस्थ की तलाश करेंगे।
विश्लेषकों का मानना है कि सुनवाई पांच दिनों के भीतर खत्म हो जाएगी, जबकि अंतरिम राष्ट्रपति मिशेल टेमर के सहयोगी इस अवधि को और कम करने की मांग कर रहे हैं।
रौसेफ पर महाभियोग सिद्ध करने और उन्हें स्थाई तौर पर पद से हटाने के लिए 81 सदस्यीय सीनेट में दो-तिहाई बहुमत यानी 51 मतों की जरूरत है।
महाभियोग समिति की रपट के अनुसार, सार्वजनिक बैंकों का भुगतान रोक कर और कथित रूप से एक वित्तीय घाटा को छिपाने के लिए कांग्रेस की मंजूरी के बिना अतिरिक्त क्रेडिट का आदेश पारित कर रौसेफ ने संविधान का उल्लंघन किया था।
गत 12 मई को रौसेफ को 180 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था और मिशेल टेमर को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया।
अगर रौसेफ पर महाभियोग सिद्ध हो जाता है और उन्हें पद से हटा दिया जाता है तो 2018 के अंत तक उनका शेष कार्यकाल टेमर पूरा करेंगे।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews